यूपी में जौनपुर जनपद के मल्हनी से सपा विधायक लकी यादव की करतूत से हर कोई हैरान है। विधायक समर्थकों से पुलिस की तीखी झड़प व धक्का-मुक्की का वीडियो सामने आया है। सपा विधायक लकी यादव व उनके समर्थकों पर दो जेई और एक ठेकेदार को बंधक बनाने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लकी यादव और 10 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मौके पर पहुंचकर दो जेई और एक ठेकेदार को मौके से छुड़ाया गया।
ओलंदगंज – टीडी कॉलेज रोड पर कुछ दिनों पहले अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था। इस समय सड़क किनारे नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। कार्यो का निरीक्षण करने पीडब्ल्यूडी के तीन जेई और एक ठेकेदार मौके पर पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान विधायक लकी यादव के घर के पास पहुंचे। सपा विधायक लकी यादव समर्थकों के साथ पहुंचते ही जेई और ठेकेदार को तुरंत कार्य रोकने का आदेश सुनाने लगे। मना करने पर धक्का-मुक्की पर उतारू हो गए। लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत पीड़ित ठेकेदार हितेश सिंह ने बताया कि एक विधायक द्वारा विकास कार्यों को रोकना कहां तक उचित है। समर्थकों द्वारा जबरन विधायक के घर के अंदर हम लोगों को ले जाया गया और बंधक बना लिया गया। हम लोगों के एक सहयोगी जेई किसी तरह बाहर ही रह गए। घटना की जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह और पुलिस के अधिकारियों को किसी तरह से दी गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। जेई और ठेकेदार को सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मुक्त करा लिया गया। घटना की जांच के लिए अधिकारियों की टीम लगी है। विधायक लकी यादव पर आरोप है कि उन्होंने ठेकेदार और जेई के साथ अभद्रता की है। लकी यादव का कहना है कि पुलिस के लोगों ने उनसे बदसलूकी की है। सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण को लेकर अधिकारियों से केवल हम सभी बातचीत करने गए थे। वहीं विवाद बढ़ गया।
टिप्पणियाँ