भारी हिमपात और मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच कल यानी मंगलवार को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर मेष लग्न में श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए बाबा के मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है।
बाबा केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को सुबह खुलने का शुभ मुहूर्त है, लेकिन मौसम ने कई बाधाएं उत्पन्न की हुई हैं। पिछले एक हफ्ते से लगातार हिमपात होने से केदारघाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है, कड़ाके की ठंड और सर्द हवाएं चल रही हैं।
बाबा केदार की डोली आज केदारनाथ पहुंच गई है। थोड़ी देर मौसम खुला होने पर हेलीकॉप्टर ने बाबा की डोली पर फूलों की वर्षा कर माहौल को और भी उत्साहजनक बना दिया गया। केदारनाथ के रास्ते में इस समय श्रद्धालु ही श्रद्धालु दिखाई दे रहे हैं और वे मौसम की परवाह किए बिना आगे बढ़ रहे हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए श्रद्धालुओं से यात्रा करने का निवेदन किया है। एसडीआरएफ को भी सतर्क किया गया है क्योंकि ऐसा बताया गया है कि अगले एक सप्ताह बर्फीले तूफान, भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं। केदारनाथ के लिए उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर्स को भी मौसम विभाग ने सचेत किया है। उधर स्वास्थ्य विभाग ने भी यात्रियों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर ही यात्रा में आने का अनुरोध किया है। कम ऑक्सीजन की वजह से केदारनाथ में बुजुर्ग और सांस की तकलीफ वाले रोगियों को विशेष तौर पर सावधानी बरतने को कहा है।
यमुनोत्री में दो लोगों की मौत
यमुनोत्री दर्शनों के लिए आए श्रद्धालुओं में से दो यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग को भी चौकन्ना किया गया है।
टिप्पणियाँ