रुद्रप्रयाग । केदारनाथ हेलीपैड पर हुए हादसे में एक अधिकारी की मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक हेलीपैड पर लैंडिंग होते ही उक्त अधिकारी हेलीकॉप्टर का दरवाजा खोल कर बाहर आ गए और हेलीकॉप्टर के पिछले पंख में फंस गए।
एसपी रुद्रप्रयाग विशाका अशोक ने बताया कि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण और सूचना विभाग के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतू केस्ट्रेल एवियशन के हेलीकॉप्टर से श्री केदारनाथ पहुंचे थे हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की ब्लेड की चपेट में आने से हो गई है उनकी मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद ही एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गई लेकिन अमित सैनी को बचाया नहीं जा सका। बाद में उसी हेलीकॉप्टर से उनका शव देहरादून लाए जाने की तैयारी की जा रही थी।
उल्लेखनीय है कि श्री केदारनाथ के कपाट अगले दो दिनों में खुल रहे है। केदारनाथ में भारी हिमपात भी हुआ है और हेलीकॉप्टर यहां, कपाट खोले जाने की सामान तैयारियो को लेकर बराबर चक्कर लगा रहे है।
टिप्पणियाँ