गाजियाबाद में शालीमार गार्डन थाना पुलिस टीम एवं स्वाट टीम ट्रांस-हिंडन जोन ने शुक्रवार को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बंद फ्लैटों की दिन में रेकी करता है और रात में उनमें घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। यह गिरोह वसीम गैंग के नाम से प्रसिद्ध है। पुलिस ने इस गिरोह के छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 50 लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और एक लग्जरी कार बरामद की गई है।
पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन जोन भास्कर वर्मा ने बताया कि आज थाना शालीमार गार्डन की पुलिस रोकथाम जुर्म जरायम व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की फ्लैट में चोरी करने वाले वसीम गैंग के सदस्य एक लग्ज़री कार से आज फिर घटना करने के उद्देश्य से शालीमार गार्डन से साहिबाबाद क्षेत्र की तरफ आ रहे हैं। मुखबिर की इस सूचना पर डीएवी तिराहा लोहिया पार्क पर पुलिस ने सफेद रंग की कार के साथ रोशन निवासी जहांगीरपुरी थाना जहांगीरपुरी दिल्ली और अली निवासी झुग्गी सिटी पार्क जहांगीरपुरी थाना जहांगीरपुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।
इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने वसीम गैंग के अन्य चार साथियों अलाउद्दीन त्रिलोकपुरी थाना मयूर बिहार दिल्ली, जावेद मछली बाजार कादरी मस्जिद के सामने थाना धामपुर जनपद बिजनोर, विकास निवासी जहांगीरपुरी थाना जहांगीरपुरी दिल्ली, सुरेश निवासी रेगरपुरा थाना करोलबाग को भौपुरा डीएलएफ कट पर चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया। जबकि रफीक असलम की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। वसीम अकरम उर्फ लम्बू पुत्र मोहम्मद इजहार निवासी जहांगीरपुरी झुग्गी दिल्ली को 20 अप्रैल को थाना साहिबाबाद पर गिरफ्तार किया गया था। उसी ने पुलिस को इस गिरोह के बारे में जानकारी दी थी।
अभियुक्तगण ने बताया कि हम बंद पड़े फ्लैटों/मकानों की रेकी करते हैं और मौका मिलने पर ताला तोड़कर फ्लैटों/मकानों से बहुत कम समय में जेवरात एवं बहुमूल्य सामान की चोरी करके निकल जाते हैं। चोरी से प्राप्त जेवरात एवं सामान को अलाउद्दीन, जावेद, विकास के माध्यम से बेच देते थे। कभी-कभी स्वयं भी बेच देते थे। उन्होंने बताया कि वसीम अकरम उर्फ लंबू निवासी जहागीरपुरी झुग्गी दिल्ली गैंग का लीडर है। लम्बू के विरुद्व विभिन्न थानों में 118 अभियोग पंजीकृत है।
टिप्पणियाँ