नई दिल्ली। प्रतिबंधित संगठनों से संबंध के मामले में प्रोफेसर जीएन साईंबाबा को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने जीएन साईंबाबा को बरी करने वाले बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को निरस्त कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को वापस हाई कोर्ट भेज दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले को बॉम्बे हाई कोर्ट की दूसरी बेंच सुनवाई करे। कोर्ट ने चार महीने में मामले का निपटारा करने का आदेश दिया। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रहे साईंबाबा को निचली अदालत ने उम्रकैद की सज़ा दी थी, जिसे पलटते हुए हाईकोर्ट ने बरी करने का आदेश दिया था।
टिप्पणियाँ