बरेली। प्रयागराज में अतीक-अशरफ की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों की यूपी पुलिस अच्छे से खबर ले रही है। बरेली पुलिस ने कट्टरपंथी सोच रखने वाले फारुख नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जो लगातार खुराफात कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था। शोसल मीडिया पर माफिया को शेर बताकर सरकार के गलत खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में उस पर कानूनी कार्रवाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज की घटना को देखते हुए सोशल मीडिया पर गलत बातें प्रचारित करने और अफवाहें फैलाने वाले लोगों की लगातार निगरानी की जा रही है। बरेली में थाना इज्जतनगर इलाके में कट्टरपंथी सोच को लेकर चर्चित मुस्लिम बहुल अब्दुल्लापुर माफी का रहने वाला फारुख सोशल मीडिया पर गलत बातें लिखकर वायरल कर रहा था। वह घरों में पत्थर की टाइल्स लगाने का काम करता है मगर अपनी खुराफातों की वजह से बदनाम है। फारुख ने अतीक अहमद और अशरफ को शेर बताकर सोशल मीडिया पर ऐसी बातें प्रचारित कीं थीं, जिनसे माहौल गरमा सकता था। हिंदू संगठन से जुड़े हिमांशु पटेल ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया था। सोशल मीडिया पर खुराफात का पता होते ही एसएसपी बरेली प्रभारी चौधरी ने पुलिस टीमों को जुटा दिया। जिसके बाद थाना इज्जतनगर पुलिस ने कार्रवाई में देरी नहीं की और खुराफाती फारूख को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फारुख के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ