बरेली। यूपी पुलिस ने माफिया अतीक-अशरफ के साले सद्दाम पर इनाम बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है। बरेली कोर्ट से उसका गैर जमानती वारंट भी जारी हो गया है। मास्टर माइंड सद्दाम ने ही बरेली में माफिया की जड़ें जमाई थीं और जेल में बंद अपने बहनोई अशरफ से शूटरों की बगैर रिकार्ड के मुलाकातें कराई थीं। प्रयागराज कांड की साजिश बरेली जेल में रचे जाने का खुलासा होने के बाद से सद्दाम फरार है। सपा नेता लल्ला गद्दी सहित कई उसके साथी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस और एसआईटी को अब सद्दाम की सरगर्मी से तलाश है।
विधायक राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेशपाल एडवोकेट की हत्या में शामिल अरबाज, उस्मान, असद और गुलाम पहले ही एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। माफिया अतीक-अशरफ की जान अपराधियों के हमले में जा चुकी है? पुलिस के निशाने पर अब अशरफ का साला सद्दाम है, जो फरार होते हुए गिरोह को मजबूत करने की कोशिश करता रहा है। सद्दाम ही वो अपराधी है, जिसने प्रयागराज से माफिया के पैर उखड़ने के बाद अतीक-अशरफ गैंग के लिए शांत शहर बरेली में नई जमीन तैयार की थी। बरेली की खुशबू एन्कलेव कालोनी में ठिकाना बनाकर उसने उसने सपा नेता लल्ला गद्दी सहित कई लोकल अपराधियों को अतीक गैंग से जोड़ा था। ताबड़तोड़ एनकाउंटर होते देख लल्ला गद्दी सरेंडर कर जेल चला और उसके कई साथी पकड़े गए मगर सद्दाम अब तक पुलिस के शिकंजे में नहीं आया है।
जेल में साजिश सामने आने के बाद बरेली पुलिस ने दो बंदी रक्षकों सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बरेली जेल में साजिश मामले में अधीक्षक व जेलर सहित कई जेलकर्मियों को शासन पहले ही सस्पेंड कर चुका है। अतीक की पत्नी शाइस्ता की तरह ही पुलिस ने फरार सद्दाम पर भी इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी है। आईजी रेंज बरेली डॉ. राकेश सिंह का कहना है कि पुलिस टीमें सद्दाम की तलाश में तेजी से जुटी हैं। जल्द ही वह कानून के शिकंजे में दिखाई देगा।
टिप्पणियाँ