मध्यप्रदेश के खंडवा में साम्प्रदायिक तनाव के बाद पुलिस ने रविवार देर रात शहर में धारा 144 लागू कर दी है। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
जानकारी के अनुसार मामला शहर के आनंद नगर क्षेत्र का है, जहां रविवार दोपहर एक कैफे में एक मुस्लिम लड़की, हिंदू युवक और एक लैब टीचर जन्मदिन मनाने गए थे, जहां मुस्लिम युवकों ने उनके साथ मारपीट की। फिर टीचर और युवक को अपने साथ ले गए। जानकारी होने पर पुलिस छुड़ाकर उन्हें अपने साथ थाने लाई। पीड़ित अतुल यादव और सत्यम वर्मा की शिकायत के आधार पर चार नामजद और 12 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
इसी कार्रवाई के विरोध में निर्दलीय पार्षद अशफ़ाक़ सिघड़ बड़ी संख्या में मुस्लिम पक्ष के लोगों के साथ देर रात मोघट थाना घेराव करने पहुंचे। थाने के बाहर जमकर नारेबाजी और हंगामा हुआ। इसके बाद क्षेत्र के गांधी नगर क्षेत्र में भी मारपीट और पथराव की घटना हुई। पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
सूचना के बाद एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला, कलेक्टर अनूप कुमार, एसडीएम अरविंद चौहान, सीएसपी पीसी यादव समेत सभी बड़े अधिकारी मोघट थाने पर पहुंचे। शहर की शांति व्यवस्था को देखते हुए पूरे शहरीय क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही शहर में पुलिस बल तैनात कर जगह जगह पेट्रोलिंग की जा रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि धारा 144 लगाई गई है, दोपहर की घटना को लेकर यह पूरा घटनाक्रम हुआ। पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।
टिप्पणियाँ