ठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर हुई गोलीबारी की घटना की जांच करते हुए पंजाब पुलिस ने सेना के एक दर्जन जवानों को बयान दर्ज करवाने के लिए नोटिस जारी किया है। यह जवान सोमवार को बठिंडा में पुलिस के समक्ष अपने बयान दर्ज करवा सकते हैं।
यह नोटिस धारा 160 के तहत भेजा गया है, जिसमें आर्मी के जवानों को बयान दर्ज करने के लिए पेश होने को कहा गया है। बठिंडा कैंट के एसएचओ गुरदीप सिंह ने जवानों को भेजे नोटिस की पुष्टि की है। उनका कहना है कि सेना के जवानों को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि फायरिंग केस की सेना अपने स्तर पर जांच कर रही है, लेकिन पुलिस इससे संतुष्ट नहीं है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना अपने स्तर पर जांच में जुटी है, लेकिन हत्या जैसे मामलों में पुलिस की तरह सेना जांच नहीं कर सकती। पुलिस जांच करते समय कुछ मापदंडों का प्रयोग करती है, जो आर्मी की जांच में छूट सकते हैं और उससे परिणाम प्रभावित हो सकता है। जांच अधिकारी प्रत्यक्षदर्शी सेना के जवान गनर देसाई मोहन और गनर नागा सुरेश के बयानों पर संदेह व्यक्त कर चुके हैं, इसलिए पुलिस इनकी भूमिका संदिग्ध मान रही है।
टिप्पणियाँ