वरिष्ठ समाजसेवक और स्वतंत्रता सेनानी अन्ना हजारे ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगर शराब घोटाला मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
अन्ना हजारे यहां अहमदनगर जिले के रालेगढ़ सिद्धि में रविवार को पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया मेरे साथ थे, मैं उनको अच्छी सलाह देता था, लेकिन अब यह लोग हमारे साथ नहीं हैं। मैंने उन्हें शुद्ध आचरण रखने की सलाह दी थी। एक दिन भी ऐसा नहीं बीता कि मैंने उन्हें शुद्ध आचरण करने की सलाह न दी हो। हजारे ने कहा कि इन लोगों ने अपना रास्ता बदल दिया है। सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (सीबीआई) दिल्ली सरकार के शराब घोटाले की जांच कर रही है। इस मामले में अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
अन्ना हजारे ने कहा कि मैं पहले ही केजरीवाल को पत्र लिख दिया था। केजरीवाल को शराब के मुद्दे को छोड़ने के लिए कहा था। शराब ने कभी किसी का भला नहीं किया। धन के लिए कुछ भी करना अनुचित है। हजारे ने यह भी सलाह दी है कि अच्छी चीजों के बारे में सोचना चाहिए।
टिप्पणियाँ