दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी घोटाला मामले में ईडी की ओर से दाखिल दूसरी पूरक चार्जशीट पर सुनवाई टाल दी है। स्पेशल जज एमके नागपाल ने 24 अप्रैल को सुनवाई का आदेश दिया।
ईडी ने आज चार्जशीट की प्रति सभी आरोपितों को दे दी। ईडी ने 6 अप्रैल दूसरी पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। दूसरी पूरक चार्जशीट में राजेश जोशी, राघव मगुंटा और गौतम मल्होत्रा के नाम हैं। कोर्ट ने आज मामले के आरोपितों- राजेश जोशी, राघव मगुंटा और गौतम मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी है।
ईडी ने कोर्ट को बताया कि गौतम मल्होत्रा को 7 फरवरी, राजेश जोशी को 8 फरवरी और राघव मगुंटा को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया था। करीब ढाई करोड़ रुपये पहले अमित अरोड़ा को दिए गए और फिर दिनेश अरोड़ा को दिए गए। आखिरकार ये रकम आम आदमी पार्टी (आआपा) नेताओं को दिए गए। ईडी के मुताबिक आआपा के कैंपेन को चलाने के लिए राजेश जोशी ने 77 लाख रुपये लिए। राजेश जोशी एक एडवरटाइजिंग कंपनी का प्रमुख था।
ईडी ने शराब घोटाला मामले में 6 जनवरी को पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में 12 के नाम हैं, जिसमें 5 व्यक्तियों और 7 कंपनियों के नाम हैं। चार्जशीट में ईडी ने जिन लोगों को आरोपित किया है उनमें विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, शरद चंद्र रेड्डी, विनय बाबू और अमित अरोड़ा शामिल हैं।
टिप्पणियाँ