देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,753 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 21 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 6,628 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कोरोना वायरस से 4,42,23,211 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53,720 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 6.78 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,58,625 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.38 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 1152 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और चार मरीजों की मौत हुई है। 920 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.11 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को सूबे में 1152 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 81,54,529 हो गई है, जबकि राज्य में अब तक कुल 80,00,126 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों का औसत 1.82 फीसदी है। सूबे में अब तक जांचे गए 8,67,72,006 नमूनों में से 81,54,529 (09.40 प्रतिशत) नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमितों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 758 नए मामले सामने आए। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 2,579 पहुंच गई है। प्रदेश के 68 जिलों तक कोविड फैल गया है।
राजस्थान में कोरोना
राजस्थान में कोरोना महामारी के संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 397 नए मामले मिले, जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है। चूरू, हनुमानगढ़ और जयपुर जिले में संक्रमण से एक-एक मौत हुई। रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 7908 लोगों के सैंपल की जांच की गई थी।
छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 209 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि एक संक्रमित मरीज मौत हुई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर की ओर से शुक्रवार रात जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 13.78 प्रतिशत पहुंच गई है। कुल 1517 कोरोना सैंपल में से 209 पॉजेटिव मरीज मिले हैं। बलौदाबाजार में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के 22 जिलों में मरीज मिले हैं।
मध्य प्रदेश में कोरोना
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में फिर इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 42 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 31 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 266 हो गई है। वहीं, इंदौर में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी है। एक दिन पहले भी राज्य में कोरोना के 51 नए मामले सामने आए थे।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में 10 जिलों में 199 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान जिला मंडी में 78 वर्षीय पुरुष ने कोरोना से दम तोड़ दिया। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2144 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में 2776 सैम्पल की जांच की गई। इनमें 199 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इतने ही लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। कांगड़ा जिला में 54, मंडी में 31, बिलासपुर में 27, शिमला में 24, हमीरपुर में 19, ऊना में 18, चम्बा में 10, कुल्लू में 8 और सिरमौर व सोलन में 4-4 नए मरीज सामने आए हैं। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कोई भी नया मरीज नहीं मिला है।
टिप्पणियाँ