जापान के पीएम फुमियो किशिदा पर हमला, भाषण के दौरान हुआ धमाका

Published by
WEB DESK

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर हमला होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार पीएम फुमियो किशिदा वाकायामा शहर में एक सभा में भाषण दे रहे थे। तभी उन पर एक अज्ञात शख्स ने स्मोक बम से हमला कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने पीएम को वहां से सुरक्षित निकाल लिया है। फिलहाल पुलिस ने मौके से उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा वाकायामा शहर में एक सभा में भाषण शुरू करने वाले थे, उससे पहले ही यह घटना हो गई। ब्लास्ट से आसपास धुआं-धुआं हो गया। घटनास्थल पर जमा हुए लोग सुरक्षित बचने के लिए वहां से दौड़ते भागते नजर आए। हालांकि पीएम किशिदा बाल-बाल बच गए। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने वहां से सुरक्षित निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि पीएम सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के समर्थन में वहां भाषण देने गए थे।

बता दें कि पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की एक हमलावर द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद जापान में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ज्यादा चाक चौबंद रखी गई थी। अब इस घटना के बाद जापान पुलिस को एक बार फिर अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिव्यू करना होगा।

Share
Leave a Comment

Recent News