नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें कोर्ट से भी राहत नहीं मिल रही है। वहीं सीबीआई अपनी जांच का दायरा बढ़ा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए CBI ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को रविवार (16 अप्रैल) को तलब किया है।
अरविंद केजरीवाल से दिल्ली स्थित सीबीआई के कार्यालय में पूछताछ की जाएगी। अरविंद केजरीवाल लगातार मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट देते आ रहे हैं, जबकि इसमें कोर्ट भी मान चुकी है कि मनीष सिसोदिया पर आरोप गंभीर हैं। वहीं दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन्होंने मनीष सिसोदिया को जेल भेजा है वो देश के दुश्मन हैं। वो नहीं चाहते हैं कि देश तरक्की करे।
टिप्पणियाँ