देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,109 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 20 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 6,456 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कोरोना वायरस से 4,42,16,583 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49,622 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 5.01 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 327 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,21,725 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.37 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
दिल्ली में कोरोना
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1527 नए मामले सामने आए। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए केस मिलने के बाद दिल्ली में एक्टिव केस बढ़कर 3962 हो गए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 27.77% हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के दिल्ली में 909 मरीज ठीक भी हुए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1086 मामले सामने आए हैं, यहां कोरोना से एक शख्स की मौत हुई है। महाराष्ट्र में अब कोरोना के 5700 एक्टिव केस हैं। वहीं, मुंबई में कोरोना के 274 नए केस सामने आए, जिसके बाद वहां कोरोना के 1635 एक्टिव केस हैं।
राजस्थान में कोरोना
राजस्थान में भी कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को 293 नए मरीज मिले हैं, वहीं, तीन संक्रमितों की मौत हो गई है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को 61 संक्रमित रिकवर हुए। इसके बाद सक्रिय मामले 1245 हो गए। प्रदेश में गुरुवार को सबसे ज्यादा 82 मामले जयपुर में मिले है। इसके अलावा राजसमंद में 36, जोधपुर में 28, झालावाड़ में 24, अजमेर में 28, बीकानेर में 21, उदयपुर में 20, बूंदी में 19, पाली में 15 और सवाई माधोपुर में 14 मामले मिले । अभी सबसे ज्यादा सक्रिय मामले जयपुर में 349 है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 370 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में दो मरीजों की मौत हो गई। इसमें से एक मरीज की मौत राजनांदगांव और दूसरे की रायगढ़ में हुई है। मौजूदा समय में सक्रिय मरीजों की संख्या 1260 है और पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.51 प्रतिशत हो गई है।
मध्य प्रदेश में कोरोना
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में फिर इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 51 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 20 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 256 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी है। एक दिन पहले भी राज्य में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए थे।
टिप्पणियाँ