भुवनेश्वर, 13 अप्रैल । हनुमान जन्मोत्सव से पूर्व मोटर साइकिल रैली के दौरान संबलपुर शहर में बुधवार को पत्थर फैंके जाने के बाद संबलपुर शहर में तनावपूर्ण स्थिति है । पुलिस ने संबलपुर शहर के अधिकांश हिस्सों में धारा 144 लगा दिया है । साथ ही प्रशासन थ आगामी 48 घंटों तक संबलपुर जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। संबलपुर शहर को पुलिस छावनी में परिवर्तित कर दिया गया है।
गृह विभाग द्वारा इंटरनेट सेवा को बाधित करने संबंधी निर्णय को लेकर विज्ञप्ति जारी की है। इसमें कहा गया है कि गुरुवार को सुबह दस बजे से 48 घंटों तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेशों को भेजने से रोकने के लिए यह निर्णय किया है।
उल्लेखनीय है कि हनुमान जन्मोत्सव से पूर्व हर वर्ष की तरह संबलपुर शहर में बाइक रैली निकाली जा रही थी। संबलपुर शहर के मोतीझरन के पास जब रैली जा रही थी तब अचानक रैली पर पथराव किये गये। आस पास के घरों के छतों से पत्थर फेंके गये। वहां उपस्थित पुलिस को इस बात का अंदेशा नहीं था। इस कारण वे भौचक्के रह गये। इस हमले में दस पुलिस कर्मचारियों के साथ साथ 20 लोग घायल हो गये हैं । हनुमान जन्मोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर कर व धनुपाली थाना के थानाधिकारी अनिता प्रधान समेत अनेक लोग घायल हो गये हैं ।
टिप्पणियाँ