राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के साथ सटे बेरी पट्टन इलाके में एक पाकिस्तानी ड्रोन को सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के पास मार गिराया। ड्रोन के साथ सुरक्षा बलों ने गोला-बारूद, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है। सुरक्षा बलों ने गुरुवार सुबह से ही क्षेत्र तथा इसके साथ लगते इलाकों में व्यापक रूप से तलाशी अभियान चलाया है।
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार देर रात के बाद भारतीय सेना की सतर्क टुकड़ियों ने पुलिस के साथ मिलकर एक ड्रोन बरामद किया, जो जिले के सुंदरबनी सेक्टर के बेरी पट्टन इलाके में पाकिस्तान से नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसा था। ड्रोन को सफलतापूर्वक ट्रैक करने के बाद मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि ड्रोन से एक पैकेट बरामद किया गया है। मार गिराए गए ड्रोन से जुड़े एक पैकेट से एके-47 राइफल की पांच मैगजीन, 131 राउंड, दो लाख रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किया गया है।
आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन द्वारा कुछ अन्य स्थानों पर भी हथियार गोला बारूद तथा नशीले पदार्थ गिराए गए होंगे जिनकी बरामदगी के लिए तलाशी अभियान फिलहाल जारी है। उन्होंने कहा कि बेरी पट्टन तथा इसके साथ लगते क्षेत्रों में व्यापक रूप से तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इन सामग्रियों को गिराने के बार-बार प्रयास किए जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ