बरेली। माफिया अतीक के भाई अशरफ को पुलिस बरेली सेंट्रल जेल से लेकर प्रयागराज रवाना हो गई है। बंदी वाहन के अलावा पुलिस की कई टीमें उसके साथ हैं। बरेली जेल से निकलते ही मीडिया ने अशरफ से बात करनी चाही मगर वह कुछ नहीं बोला। उसके चेहरे पर दहशत साफ नजर आ रही थी।
अशरफ की वजह से प्रयागराज में हुए उमेशपाल हत्याकांड से बरेली की सेंट्रल जेल का नाम भी जुड़ा है। माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ लंबे वक्त से बरेली जेल में बंद चल रहा है। गुर्गों के साथ मिलकर उसने जेल के अंदर ही प्रयागराज कांड की साजिश रची थी। प्रयागराज में माफिया गिरोह के हाथों मारे गए उमेशपाल एडवोकेट कई साल पहले हुए विधायक राजूपाल हत्याकांड में गवाह थे। राजूपाल की हत्या में माफिया अतीक और उसका भाई कई अन्य अपराधियों के साथ अभियुक्त हैं और लंबे समय से जेल में बंद हैं माफिया अतीक अहमद 1 जनवरी 2019 को देवरिया जेल से बरेली सेंट्रल जेल में प्रशासनिक आधार पर लाया गया था। इसके बाद 19 अप्रैल 2019 को फिर प्रशासनिक आधार पर उसे नैनी जेल इलाहाबाद भेज दिया गया। अतीक का भाई खालिद असीम उर्फ अशरफ 11 जुलाई 2020 को नैनी जेल प्रयागराज से बरेली सेंट्रल जेल लाया गया, जो अभी भी बरेली जेल में निरूद्ध चल रहा है। प्रयागराज कांड की जांच में खुलासा हो चुका है कि अशरफ का साला सद्दाम अपने साथी लल्लागद्दी और अन्य साथियों को लेकर बरेली जेल में अशरफ से लगातार मुलाकात करता रहा।
11 फरवरी 2023 को बरेली जेल में अतीक के बेटे असद समेत 9 लोग बरेली जेल में अशरफ से मिले, जिनमें शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम भी शामिल था। बरेली जेल में अशरफ से शूटरों ने मुलाकात की उसके 13 दिन बाद 24 फरवरी को प्रयागराज में पुलिस सुरक्षा में उमेशपाल की हत्या कर दी। बरेली जेल से व्हाट्सएप कॉल की गई, प्रयागराज में पकड़े गए आरोपी के मोबाइल नंबर से इसकी पुष्टि हुई। अभी तक बरेली पुलिस जेल प्रकरण में सपा नेता लल्ला गद्दी और जेल के दो सिपाहियों समेत 11 लोगों को जेल भेज चुकी है। पिछले दिनों प्रयागराज पुलिस अशरफ को अपहरण के मामले में कोर्ट ले गई थी, तो उसने अपनी जान को खतरा बताया था। बुधवार सुबह दोबारा से प्रयागराज पुलिस अशरफ को अपने साथ लेकर गई तो वह वह खासा दहशत में दिखाई दिया। मीडिया के सवालों के जवाब भी वह नहीं दे सका। उसके भाई अतीक को पुलिस पहले ही गुजरात की साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज पहुंच चुकी है। प्रयागराज पुलिस अतीक और अशरफ का कोर्ट से रिमांड मांगने वाली है, ताकि उमेशपाल हत्याकांड में दोनों भाइयों से पूछताछ कर छिपे राज सामने लाए जा सकें।
टिप्पणियाँ