राजस्थान को आज मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलेगी, जो जयपुर, अलवर और गुरुग्राम में भी रुकेगी।

Published by
WEB DESK

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन की नियमित सेवा कल (गुरुवार) से शुरू होगी। यह अजमेर एवं दिल्ली कैंट के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है यह ट्रेन जयपुर, अलवर और गुरुग्राम में भी रुकेगी। यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संपर्क में सुधार करेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। इस मार्ग की वर्तमान में सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है। शताब्दी दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच का सफर 6 घंटे 15 मिनट में तय करती है। वंदे भारत एक्सप्रेस इस दूरी को 60 मिनट पहले तय करेगी। यह देश की 14वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।

सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) क्षेत्र पर दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड यात्री ट्रेन होगी। यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह आदि सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। बढ़ी हुई कनेक्टिविटी से क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

Share
Leave a Comment