शामली। यूपी के शामली जिले में श्री हनुमान शोभायात्रा की राह में पुलिस ने अड़चन खड़ी की तो गुस्साए हिंदू संगठन मैदान में उतर आए। संगठनों ने सड़क पर हनुमान चालीस पढ़ी और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विवाद बढ़ता देख पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। प्रशासन की अनुमति के बाद धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई है।
शामली के थाना भवन में श्री शनिधाम मंदिर माता वाला बाग से श्री बालाजी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकालने का कार्यक्रम था। इसके बाद बालाजी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय किया गया था। एसडीएम ने शोभायात्रा निकाले जाने के लिए आयोजकों को लिखित में अनुमति भी प्रदान कर दी थी मगर थाना प्रभारी ने इसके बाद भी शोभायात्रा नहीं निकाले जाने की बात कहकर लोगों में नाराजगी बढ़ा दी। पुलिस ने आयोजकों के साथ शोभायात्रा में शामिल होने की तैयारी कर रहे डीजे संचालक और झांकी कलाकारों को धमकाया। रात में उनके घरों पर पुलिस टीमें भेजकर शोभायात्रा नहीं निकालने को दबाव बनाया गया। इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो रविवार को बड़ी संख्या में लोग पुलिस के विरोध में सड़कों पर आ गए। प्रशासन का आदेश नहीं मानने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ हिंदू संगठनों ने जमकर नारेबारी और प्रदर्शन किया। लोगों ने सड़क पर ही बैठकर हनुमान चालीस का पाठ भी किया। जानकारी होने पर पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने हस्तक्षेप किया। हिंदू संगठनों के प्रदर्शन से पुलिस अफसर भी टेंशन में आ गए और मौके पर जाकर हिंदूवादी नेताओं से वार्ता की। स्थानीय लोगों ने अफसरों से मामले की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से करने की बात कही। बातचीत के बाद अफसरों ने नए सिरे से शोभायात्रा निकालने की अनुमति जारी की। जिसके बाद धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई है।
टिप्पणियाँ