देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,155 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान नौ संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 3,253 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,89,111 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 5.63 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,963 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,09,378 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.26 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।
बता दें कि देश में तेजी से कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देखते हुए शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना के प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारी और राज्यों के साथ कोरोना टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस समीक्षा बैठक में डॉ. मनसुख मांडविया ने केंद्र और राज्यों को सहयोगात्मक भावना से काम जारी रखने को कहा था।
डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा था कि कोरोना के मद्देनजर 10 और 11 अप्रैल को राज्यों के सभी स्वास्थ्य सेवाओं में मॉक ड्रिल आयोजित किया जाना चाहिए । इसके साथ कोरोना प्रबंधन के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोरोना उपयुक्त व्यवहार की पांच-गुना रणनीति नीति जारी रहेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को सतर्क रहने और कोरोना प्रबंधन के लिए सभी तैयारियां रखने की सलाह दी थी। राज्यों को आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने, परीक्षण, टीकाकरण बढ़ाने और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा था कि हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है।
टिप्पणियाँ