प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज तेलंगाना को 11,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उनके कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आठ और नौ अप्रैल को तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आठ अप्रैल को पूर्वाह्न लगभग 11:45 बजे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वो यहां सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन आईटी सिटी, हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर के निवास स्थान तिरुपति से जोड़ती है। यह तीन महीने की छोटी अवधि के भीतर तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है।
प्रधानमंत्री अपराह्न लगभग 12:15 बजे परेड ग्राउंड हैदराबाद में एक सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे। यहां पर प्रधानमंत्री एम्स बीबीनगर हैदराबाद की आधारशिला रखेंगे। इसे 1,350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री 7,850 करोड़ रुपये से अधिक की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। वे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे और रेलवे से संबंधित अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु जाएंगे। वहां वो अपराह्न करीब तीन बजे चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन करेंगे। इसे 1260 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री शाम चार बजे, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी शाम 4:45 बजे चेन्नई में श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेंगे। शाम 6:30 बजे चेन्नई के अलस्ट्रॉम क्रिकेट मैदान में करीब 3700 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल (रविवार) सुबह करीब 7:15 बजे कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न लगभग 11 बजे कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय, मैसुरु में ‘प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने के स्मरणोत्सव’ का उद्घाटन और सिक्का जारी करेंगे। इस दौरान वो अखिल भारतीय बाघ अनुमान (पांचवां चक्र) की सारांश रिपोर्ट जारी करेंगे।
टिप्पणियाँ