वाराणसी जनपद के लंका थाना क्षेत्र के नगवां इलाके में स्थित चौरा माता मंदिर में अराजकतत्वों द्वारा मूर्ति को खंडित कर दिया गया। नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से सभी को समझा कर वापस भेजा। एसीपी भेलूपुर ने जांच का आश्वासन दिया।
मंदिर में मूर्ति खंडित की बात इलाके में पता चलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मंदिर के बाहर इकठ्ठा होने लगी। लोगों का आक्रोश बढ़ता देख एसीपी भेलूपुर के साथ लंका थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय निवासी अतुल ने बताया कि सुबह महिलाएं पूजा के लिए जाती है। आज सुबह जब मंदिर का दरवाजा खोला गया तो मूर्ति खंडित पाया गया। मंदिर काफी पुराना है। लोगों की आस्था जुड़ी है। जिसने भी गलत कार्य किया उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। फिलहाल लोगों से पूछताछ के बाद जांच शुरू कर दी गयी है। जिसने भी शरारत की है, उसे छोड़ा नही जाएगा। ऐहतिहात के तौर पर पुलिस गश्त करेगी। स्थानीय लोगों को समझा – बुझाकर वापस भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ