दिल्ली में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री को और सरल बनाने के लिए एलजी विनय कुमार सक्सेना ने शानदार पहल की है। अब राजधानी में संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में कराया जा सकेगा। इससे पहले रजिस्ट्री का काम संबंधित जिले के सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाकर ही कराना पड़ता था।
बताया जा रहा है कि इस पहल से रजिस्ट्री की प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त होगी। लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए अलग-अलग सब-रजिस्ट्रारों के ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस सिस्टम को जल्द लागू करने के लिए एलजी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।
दरअसल, उप-राज्यपाल विभिन्न सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सतर्कता विभाग की ओर से की गई पहल की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सरकारी कामकाज में और अधिक पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार मुक्त करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में भ्रष्टाचार रोकने के उद्देश्य से प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए पूरी दिल्ली को एक ही जिला घोषित करने को कहा है। साथ ही जमीन के स्टेटस को लेकर राजस्व विभाग द्वारा जारी की जाने वाली एनओसी को भी पूरी तरह ऑनलाइन किया जाएगा।
बता दें कि 2015 में आंध्र प्रदेश में भी यह प्रयोग किया गया था, जहां किसी भी सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर राज्य के किसी भी जिले में संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
टिप्पणियाँ