कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि देश अब हिंदू राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है, कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है।

Published by
WEB DESK

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को मिली जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गौरी गोपाल आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। वहीं, भागवत प्रवक्ता ने गुरुवार मध्य प्रदेश के इंदौर से एक वीडियो भेजकर अपना पक्ष रखा है। कहा कि हमारा देश अब हिंदू राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है, यही बात कुछ लोगों को अच्छी नहीं लग रही है।

गौरतलब हो कि वृंदावन परिक्रमा मार्ग स्थित कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के गौरी गोपाल आश्रम के कार्यालय में लिफाफे मिले पत्र में अनिरुद्धाचार्य को परिवार सहित बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मामले में बुधवार की रात मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। कई लोगों से पूछताछ की गई है।

भागवत प्रवक्ता ने गुरुवार अपने वीडियो में उन्होंने कहा कि वह सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं। यह कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है, इस सबके पीछे यही लोग हो सकते हैं। अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि हम अंतिम सांस तक सनातन धर्म की सेवा करते रहेंगे। किसी की धमकी से यह रुकेंगे नहीं। मेरा देशवासियों से निवेदन है कि सभी को अब संगठित होने का समय है। समाज को जगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह धमकी है या कुछ और इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। गहराई से जांच होनी चाहिए। कौन है यह व्यक्ति है जिसने पत्र लिखकर आश्रम में दिया। उन्होंने कहा कि ठाकुरजी से प्रार्थना है कि वह ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दें, जिससे वह अच्छे कार्य कर सकें।

वृंदावन कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि गौरी गोपाल आश्रम में पड़ताल की गई है। आश्रम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। हालांकि अभी कुछ ऐसा सीसीटीवी फुटेज में सामने नहीं आया है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि पत्र कब और किसने रखा है।

Share
Leave a Comment

Recent News