उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं. कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामले में काफी तेजी आई है. मंगलवार को प्रदेश में 180 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सबसे अधिक नोएडा में कोरोना का प्रकोप बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. नोएडा में 65 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए. इसके बाद सबसे अधिक मामले में लखनऊ में पाए गए. लखनऊ में कोरोना के 15 नए मरीज पाए गए. गाज़ियाबाद में कोरोना के 14 नए मरीज पाए गए. सीतापुर जनपद में कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं.
स्वाथ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी किया है. अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था को ठीक करने के आदेश दिए गए हैं. ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं आपातकालीन सेवा को एक बार फिर से अलर्ट रहने को कहा गया है. आम तौर पर लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. सेनेटाइजर का प्रयोग भी लगभग बन्द हो चुका है. ऐसे में फिर से एक बार कोरोना पैर पसार रहा है.
टिप्पणियाँ