स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज

एक जनसभा के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने आपत्तिजनक नारा लगाया था।

Published by
लखनऊ ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रायबरेली जनपद में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एक जनसभा के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या ने आपत्तिजनक नारा लगाया। स्वामी प्रसाद मौर्य के आपत्तिजनक नारे के बाद हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से तहरीर दी गई। उसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली। स्वामी प्रसाद मौर्या के इस आपत्तिजनक नारे के बाद मायावती ने भी ट्वीट किया है।

एक जनसभा जिसमें अखिलेश यादव भी मौजूद थे। स्वामी प्रसाद मौर्या ने आपत्तिजनक नारा लगाया। हिन्दू युवा वाहिनी की तरफ से कहा गया है कि मौर्य ने जानबूझकर हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए इस तरह का नारा लगाया है। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री ने रायबरेली जनपद के कोतवाली नगर में तहरीर देकर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर लिया। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री मारुति त्रिपाठी का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में  समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नारा लगाया। उस नारे से हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।

मायावती ने ट्वीट किया है कि “सपा प्रमुख की मौजूदगी में ’मिले मुलायम-कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्रीराम’ नारे को लेकर रामचरितमानस विवाद वाले सपा नेता पर मुकदमा होने की खबर आज सुर्खि़यों में है। वास्तव में यूपी के विकास व जनहित के बजाय जातिवादी द्वेष एवं अनर्गल मुद्दों की राजनीति करना सपा का स्वभाव रहा है।”

Share
Leave a Comment

Recent News