देश में एक बार फिर कोविड-19 XBB 1.16 वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोज वृद्धि हो रही है। कोविड टेस्ट शुरू से ही एक चुनौती बना हुआ है। बीएचयू जल्द ही एक डिवाइस को लांच करेगा। जिससे आधे घंटे में कोविड टेस्ट की रिपोर्ट मिल जाएगी। बीएचयू के साइंस फैकल्टी में जल्द ही इस डिवाइस को टेस्ट के लिए लाएगा। मशीन कोविड टेस्ट कर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आधे घंटे में दे देगी। इस डिवाइस की कीमत महज 25 से 30 हजार रुपये होगी। वहीं, प्रति व्यक्ति जांच का खर्च 100 रुपये तक आने का अनुमान है।
इस डिवाइस की ऊंचाई 5 सेंटीमीटर, चौड़ाई 4 सेंटीमीटर और वजन करीब 100 ग्राम है। दक्षिण कोरिया की मदद से डिवाइस को बनाया गया है। स्वदेशी तकनीक पर आधारित मशीन मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक पर आधारित है। इस तकनीक को पेटेंट कराया गया है। स्टार्टअप के प्रमुख डॉ शेखर आनंद ने बताया कि भारत में कोविड टेस्ट को लेकर शोध चल रहे हैं। कोविड टेस्ट के साथ टीबी का भी टेस्ट किया जा सकेगा। दो महीने तक इस डिवाइस का ट्रायल रन होना है। डॉ यशवंत टेस्टिंग को लेकर कार्य कर रहे हैं।
कोविड टेस्ट की रिपोर्ट 10 से 12 घंटे में आती है। ऐसे में खतरा और भी बढ़ जाता है। रिपोर्ट जल्दी आने पर खतरे को कम किया जा सकता है। यह डिवाइस मरीज जहां भी रहेगा वहीं टेस्ट कर रिपोर्ट दे देगी। अस्पताल के साथ एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी इसका इस्तेमाल हो सकेगा। 2025 तक भारत टीबी मुक्त होगा। इस कार्य में डिवाइस काफी उपयोगी साबित होगा।
टिप्पणियाँ