प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी गुड्डू मुस्लिम उर्फ बम बाज के मेरठ आने और अतीक के बहनोई के यहां रुकने की घटना के बाद मेरठ पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल तेज कर दी है। मेरठ के एसएसपी रोहित सजवान के मुताबिक अतीक के बहनोई डॉ अखलाक और उनकी पत्नी आयशा नूरी ने हत्यारों की पूरी मदद की है। डॉ अखलाक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं और पुलिस की जांच टीम इस पर काम कर रही है।
पुलिस के मुताबिक डॉ अखलाक और अतीक की बहन नूरी ने उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने में अहम भूमिका निभाई है। पुलिस ने इनके बैंक खातों को खंगालना शुरू किया है। घटना के वक्त बम फेंक कर पुलिसकर्मी को घायल करने वाले गुड्डू मुस्लिम के डॉ अखलाक के घर में काफी देर तक रुकने के सबूत मिले हैं। जिसके बाद से डॉ अखलाक पुलिस की गिरफ्त में है और उनकी पत्नी के भी इस साजिश में शामिल होने के सबूत मिले हैं।
पुलिस ने मीडिया को सीसीटीवी फुटेज भी जारी किए हैं, जिसमें गुड्डू मुस्लिम के घर में रुकने और डॉ अखलाक के परिवार के द्वारा उसकी खातिर करने के साक्ष्य मिलते हैं। पुलिस ने उक्त सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में पहले ही ले ली थी। बहरहाल पुलिस की 6 टीमें इस वक्त उमेश पाल की हत्या के आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। सर्विलांस और मिल रही जानकारियों के आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, जिन्हें लखनऊ एसटीएफ से साझा किया जा रहा है।
Leave a Comment