कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील भी 5 अप्रैल के इतिहास में दर्ज है, जो भारत के इतिहास में करोड़ों देशवासियों के संकल्प औऱ एकजुटता के लिए जाना जाता है। बता दें कि कोरोना संकट के दौरान जब दुनियाभर में त्राहिमाम मचा था। लाखों लोगों की जान जा रही थी। उस समय 5 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर करोड़ों देशवासियों ने दीया जलाकर कोरोना संकट से निपटने के लिए एकजुट हुए थे। इसके अलावा इतिहास में 5 अप्रैल का दिन कई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए भी दर्ज है। आज ही दिन बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या भारती की 1993 में संदिग्ध मौत हो गई थी। मर्चेंट नेवी में भी 5 अप्रैल को नेशनल मैरिटाइम डे के तौर पर मनाया जाता है।
अन्य घटनाएं-
1659 में मकसूदाबाद की लड़ाई में शुजा की हार
1908 में भारत के पहले वंचित समुदाय के उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम का जन्म
1919 में आधुनिक भारतीय मर्चेंट शिपिंग की शुरूआत
1930 में महात्मा गांधी नमक कानून तोड़ने के लिए डांडी पहुंचे थे।
1949 में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की स्थापना
1961 में सरकार के प्रायोजन वाली पहली फार्मास्यूटिकल कंपनी इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड की स्थापना
1964 में देश में पहली बार मर्चेंट नेवी के लिए नेशनल मेरिटाइम डे मना
1979 में भारत का पहला नौसेना संग्रहालय बंबई (अब मुम्बई) में खुला
1986 में मुनि की रेती में हिलने वाले सबसे बड़े पुल शिवानंदझूला के निर्माण पूरा
1993 में फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती की संदिग्ध मौत
1999 में मलेशिया में हेंड्रा नामक वायरस की वजह से 8 लाख 30 हजार सुअरों को जान से मारने के अभियान की शुरुआत
टिप्पणियाँ