कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देर रात ढाई बजे तक कोतवाली को घेरे रखा। मुस्लिम समुदाय का आरोप था कि उनके इमाम के साथ बदसलूकी की गई। शोर शराबे के बीच आईजी कुमायूं डॉ नीलेश भरणे के द्वारा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आश्वासन पर लोग अपने घरों को लौट गए।
दरअसल, विवाद की जड़ नैनीताल रोड पर सरना कोठी के पास नजूल की भूमि पर निर्माणधीन भवन है। इस भवन के बेसमेंट में कुछ दिनों से नमाज पढ़ने के लिए मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग एकत्र हो रहे थे। जिसका आसपास के हिंदुओं ने विरोध किया है। उनका आरोप है कि यहां मस्जिद बनाने की योजना है और नगर प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। सोमवार की शाम को जब मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज के लिए एकत्र हुए तो हिंदू संगठन के लोग भी वहां पहुंच गए। उन्होंने इस पर ऐतराज जताया और नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को इसकी सूचना दी।
नगर मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भवन स्वामी से नक्शा और निर्माण की अनुमति के प्रपत्र दिखाने को कहा, जिस पर भवन स्वामी ने कुछ भी पेपर्स नहीं दिखाए, जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने भवन को सील कर दिया। इस बीच वहां दोनों समुदाय के लोगों में तीखी बहस होती रही।
थोड़ी देर बाद मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग हल्द्वानी कोतवाली में जमा हो गए और उन्होंने हिंदू संगठन के लोगों पर इमाम के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई की वहां पहुंचे एसएसपी पंकज भट्ट और आईजी डॉ नीलेश भरणे की भी कोई बात सुनने को तैयार नहीं हुआ। आनन फानन आसपास के थानों की पुलिस फोर्स को वहां बुला लिया गया। कोतवाली के बाहर नैनीताल रोड को जाम कर दिया गया। देर रात डेढ़ बजे आईजी के द्वारा इमाम हाफिज शाहिद की तहरीर लेते हुए मनोज भट्ट सहित करीब 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की घोषणा के बाद लोगों का अपने घरों की तरफ जाना शुरू हुआ।
इधर हिंदू संगठन के लोगों का आरोप है कि हिंदू आबादी के बीच मस्जिद बनाए जाने का उनके द्वारा विरोध किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने 2004 के बाद नए धार्मिक स्थल बनाने के लिए अनुमति लेने का आदेश दिया था। मुस्लिम समुदाय खुद शहर का माहौल खराब करने में लगा हुआ है। नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि जिस भवन में मजहबी गतिविधियां चल रही थीं, वह नजूल भूमि है, वहां बिना अनुमति के निर्माण कार्य चल रहा था। उस भवन को सील कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ