केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कठघरे में खड़ा किया है। ईरानी ने ममता पर जुलूस के दौरान पथराव करने वालों को क्लीनचिट देने का आरोप जड़ा है।
ईरानी ने कहा कि हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव हुआ। न्याय देने के बजाय ममता बनर्जी ने कानून अपने हाथ में लेने वाले पत्थरबाजों को क्लीनचिट दे दी। ईरानी ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, जो ममता बनर्जी के कार्यकाल में हुई है। इससे पहले 2022 में लक्ष्मी पूजा के दौरान वंचित समाज के लोगों पर हमला किया गया था। इस घटना पर भी ममता चुप रहीं।
बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों में रामनवमी के कार्यक्रमों और शोभा यात्राओं को उपद्रवियों ने निशाना बनाया है। इस दौरान जिहादियों द्वारा न केवल पत्थरबाजी की गई बल्कि आगजनी तक की घटनाओं को अंजाम दिया गया। इन घटनाओं में दर्जनों रामभक्तों के घायल होने के समाचार हैं। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल में भी जिहादियों ने बांकुड़ा और हावड़ा में जमकर उपद्रव काटा। बांकुड़ा में केंद्रीय राज्य मंत्री सुभाष सरकार के नेतृत्व में निकाले गये जुलूस पर जिहादियों ने हमला किया। हमले के बाद पुलिस की भाजपा कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई। इसी तरह हावड़ा में भी विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाले गये जुलूस पर उन्मादियों ने जमकर पथराव किया। बता दें कि कोलकाता समेत पूरे राज्य में रामनवमी के मौके पर विभिन्न हिंदू संगठनों ने रैली का आयोजन किया था।
अचानक से किया हमला
दक्षिण हावड़ा के बीई कॉलेज के नजदीक से जब शोभायात्रा हावड़ा घाट की तरफ जा रही थी, लेकिन पीएम बस्ती इलाके के पास जैसे ही शोभायात्रा पहुंची तभी अराजक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के चलते राम भक्तों को शोभायात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी। इस दौरान कई राम भक्तों के घायल होने के समाचार हैं। इस घटना पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकार ने ट्वीट किया, ” हावड़ा के शिवपुर में, श्रीराम नवमी के अवसर पर जब राम भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली तो, हावड़ा पुलिस के कांस्टेबल और अफसर ने उनपर लाठियो की बौछार कर दी। इनमें कई घायल भी हुए। क्या सनातन धर्म का पालन करना इस राज्य में निषिद्ध है?
पुलिस बनी रही मूक दर्शक
इन घटनाओं के सोशल मीडिया पर कई वीडियो मौजूद हैं। जिनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हावड़ा में रामनवमी शोभा यात्रा पर अराजक तत्व पत्थरबाजी कर रहे हैं। इनमें यह भी देखा जा सकता है कि पुलिस हमले को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी इसकी निंदा करते हुए कहा कि हावड़ा से लेकर बांकुड़ा तक रामनवमी शोभा यात्रा पर टीएमसी गुंडों ने हमला किया।
टिप्पणियाँ