बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो व्यक्तियों को गुजरात पुलिस ने यूपी के मोदीनगर से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी भाई-बहन हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान धमकी दी थी। जानकारी के अनुसार अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मवाना के रहने वाले जुनैद और उसकी बहन रिहाना को मोदीनगर क्षेत्र के गांव बिसाखोर के एक मकान पर छापा मार कर गिरफ्तार किया है। गुजरात पुलिस के मुताबिक ये घटना बीते 9 मार्च से जुड़ी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच क्रिकेट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री को मैच देखने अहमदाबाद आना था। उसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के पीएम को रिसीव करने वाले व्यक्ति को खालिस्तान समर्थकों द्वारा बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
इस सिलसिले में गुजरात पुलिस ने मध्यप्रदेश से दो लोगों को पकड़ा था। उनसे पूछताछ के बाद मवाना से उन्हें इस घटना क्रम का कनेक्शन मिला, जिसके बाद पुलिस ने यहां आकर स्थानीय पुलिस और सर्विलांस की मदद से जुनैद और रिहाना को गिरफ्तार कर अपने साथ अहमदाबाद ले गई। बताया जाता है जिस घर में छापा मारा गया था वो रिहाना के पति अशफाक का था। अशफाक सऊदी अरब में नौकरी करता है और इस समय भारत में नहीं है।
गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किए चार लोगों के खिलाफ धार्मिक सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का षड्यंत्र करने राष्ट्रीय एकता खंडित करने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
टिप्पणियाँ