गाली-गलौच में परांगत खालिस्तानी गुण्डे अमेरिका में पंजाब के मुख्यमन्त्री भगवंत मान की बेटी को फोन पर बुरा भला कह रहे हैं, महिला आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्रालय से अमेरिका में भगवंत मान के परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री परिवार के नजदीकी पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय की अधिवक्ता एडवोकेट हरमीत सिंह बराड़ ने खालिस्तानियों को सिख धर्म पर काला धब्बा बताया है।
बता दें कि भगवंत मान की पहली पत्नी और उनके दो बच्चे अमेरिका में रहते हैं। खालिस्तानी गुण्डे उनकी बेटी सीरत कौर को फोन पर गालियां निकाल रहे व धमका रहे हैं क्योंकि उनके पिता भगवंत मान ने पंजाब में अलगाववादी तत्व अमृतपाल के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने इन खबर को लेकर ट्वीट कर लिखा, पंजाब के सीएम भगवंत मान की बेटी को अमेरिका में जान से मारने की धमकी मिलने की खबरें पढ़ीं, यह घोर कायरतापूर्ण कार्य है। मैं अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास से उनकी (मान की बेटी) सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करती हूं।
मान परिवार की करीबी पटियाला की एक वकील ने दावा किया कि अमेरिका में रह रही सीएम भगवंत मान की बेटी सीरत कौर को खालिस्तानी समर्थक तत्वों ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। वकील हरमीत बराड़ ने लिखा क्या बच्चों को धमकी देने और गाली देने से खालिस्तान मिल जाएगा? आप इस तरह से बच्चों को धमकी और गाली देकर खालिस्तान लेने जा रहे हैं? इस तरह के लोग सिख धर्म पर धब्बा हैं। इस प्रकरण को लेकर खालिस्तानियों की खूब थू-थू हो रही है।
भगौड़े अमृतपाल का एक और वीडियो आया सामने
पिछले लगभग तेरह दिनों से पुलिस के साथ चूहे बिल्ली का खेल खेल रहे खालिस्तानी संगठन वारिस पंजाब दे का स्वयंभू मुखिया अमृतपाल का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उसने कुछ नया नहीं कहा केवल अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह को पुन: भडक़ाने का प्रयास किया है।
नए वीडियो में उसने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से कहा कि यह आपकी परीक्षा की घड़ी है। उसने कहा कि जत्थेदार के पद पर बैठे हुए आपकी परीक्षा है कि आप कौम के साथ कितना खड़े हो।
वीडियो के माध्यम से अमृतपाल ने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को कहा कि आपने ही एक मीटिंग में कहा था कि छोटी वहीर (मार्च) निकालेंगे, अगर निकालनी है तो बड़ी वहीर निकाली जाए जो श्री अकाल तख्त साहिब से शुरू होकर श्री दमदमा साहिब (तलवण्डी साबो, बठिंडा) तक पहुंचे, वहां पर सरबत खालसा बुलाया जाए।
अमृतपाल ने कहा कि अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को आगे आना चाहिए और कौम की अगुवाई करनी चाहिए। ऐसा करके वह अपने ऊपर लग रहे परिवारवाद को सपोर्ट करने के आरोपों से भी मुक्त हो सकते हैं।
टिप्पणियाँ