हरिद्वार। वीआईपी गंगा घाट पर गुरुवार को योग गुरु बाबा रामदेव के सानिध्य में सौ युवक युवतियों ने सन्यास की दीक्षा लेकर समाज सेवा का संकल्प लिया। गंगा जल हाथ में लेकर स्वेच्छा से सन्यासी जीवन व्यतीत करने का व्रत लेने वाले युवाओं को बाबा रामदेव ने वैदिक परम्पराओं का ज्ञान मार्ग बताने के लिए देश भर से विद्वान, संत-महात्माओं को आमंत्रित किया था। बाबा रामदेव ने कहा कि सन्यास की दीक्षा लेकर इन सन्यासी युवाओं ने सनातन हिंदू समाज की ऋषि परंपराओं का सम्मान किया है। ये राष्ट्र हमेशा आपका ऋणी रहेगा।
नवरात्रि के दिनों में ऋषि ग्राम में इन युवाओं ने सन्यास व्रत लेने से पूर्व नव सन्यासी योग अनुष्ठान में हिस्सा लिया। अग्नि के समक्ष हिंदू भिक्षु होने का विधि विधान से पूजन किया।
बुधवार को हवन पूर्णाहुति के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने भी सन्यासी युवाओं को आर्शीवाद दिया। गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह भी हरिद्वार पहुंचे और पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर में नए भवन का शुभारंभ किया। उन्होंने समाज सेवा, देश सेवा के लिए सन्यास की दीक्षा लेने वाले युवाओं को शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बाबा रामदेव के द्वारा दीक्षा समारोह करके हर साल समाज सेवा के लिए युवाओं को प्रेरणा देकर सन्यास की दीक्षा दी जा रही है वो अतुल्य है, अमूल्य है। राष्ट्र सेवा के लिए इन युवाओं का हमारे सामने होना एक गर्व की बात होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा रामदेव द्वारा जो सेवा देश के लिए के लिए की जा रही है वो उत्तराखंड के लिए भी उपयोगी रही है। उन्होंने सौ युवाओं को सन्यास दीक्षा दिए जाने पर देश सेवा के लिएं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अमित शाह, सीएम धामी ने हवन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
टिप्पणियाँ