मेरठ। पूर्व विधायक और पूर्व बीएसपी सांसद हाजी याकूब कुरैशी के परिवार के नाम अर्जित संपत्तियों को प्रशासन ने जब्त करना शुरू कर दिया है। अब तक करीब सोलह करोड़ की संपत्ति मेरठ पुलिस-प्रशासन जब्त कर चुकी है। याकूब के बेटे फिरोज की करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है।
जानकारी की मुताबिक हाजी कुरैशी के परिवार के नाम सरकारी दस्तावेजों में दर्ज 31.77 करोड़ की भू-संपत्ति चिन्हित हुई थी, जिनमें से तेरह करोड़ की मकान संपत्ति पहले चरण में जब्त की गई थी, जबकि दूसरे चरण में 2.82 करोड़ की 17 बीघा जमीन को जब्त कर लिया गया है। दूसरे चरण की प्रशासनिक कारवाई याकूब के बेटे फिरोज के खिलाफ की गई। उल्लेखनीय है कि बिना सरकारी अनुमति के मीट पैकेजिंग प्लांट और अस्पताल चलाने के आरोप में हाजी याकूब और उनके परिजन सहित कुल सत्रह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। याकूब के परिजनों के खिलाफ अभी जब्ती कारवाई चल रही है, जबकि प्रशासन ने अभी इनके और साझेदारो की संयुक्त संपत्ति की जांच तो कर ली है किंतु उनकी जब्ती की कारवाई अभी नहीं की है।
टिप्पणियाँ