पुणे : बीजेपी सांसद गिरीश बापट का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

बापट ने इस क्षेत्र का राज्य विधानसभा में पांच बार प्रतिनिधित्व किया और 2019 में पुणे लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे।

Published by
WEB DESK

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पुणे लोकसभा क्षेत्र के सांसद गिरीश बापट का बुधवार को पुणे स्थित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे और पिछले कई महीने से बीमार थे।

भाजपा की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष जगदीश मुलिक ने गिरीश बापट के निधन की जानकारी दी। मुलिक ने बताया कि लोकप्रिय सांसद गिरीश बापट हमारे बीच नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम पुणे के बैकुंठ श्मशान घाट पर किया जाएगा।

बापट के परिवार में पत्नी, बेटा एवं बहू हैं। बापट का पिछले डेढ़ साल से इलाज चल रहा था। आज उन्होंने पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली। गिरीश बापट के निधन के बाद पुणे में भाजपा के आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि गिरीश बापट हाल में हुए कस्बा पेठ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में नजल कैनुला मशीन लगाए व्हीलचेयर पर बैठक मतदान के लिए बूथ पर पहुंचे थे। बापट ने इस क्षेत्र का राज्य विधानसभा में पांच बार प्रतिनिधित्व किया। वह 2019 में पुणे लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे।

Share
Leave a Comment