चीन के एक शीर्ष थिंक टैंक ने दावा किया है कि इस साल दुनिया की जीडीपी में भारत और चीन का लभगभ आधे का योगदान रहेगा। थिंक टैंक के मुताबिक एशिया सकल घरेलू उत्पाद में अनुमानित 4.5 प्रतिशत की वृद्धि रहेगी। दरअसल, बीजिंग के प्रमुख आधिकारिक थिंक टैंक बोआओ फोरम फॉर एशिया यानी बीएफए ने एक रिपोर्ट में कहा है कि एशियाई अर्थव्यवस्थाएं 2023 में समग्र आर्थिक सुधार की गति को तेज कर रही हैं। वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका के बावजूद इनका बेहतर प्रदर्शन है।
जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को चीन के हैनान प्रांत के बोआओ गांव में थिंक टैंक ने अपना चार दिवसीय वार्षिक सत्र शुरू किया, जहां ‘एशियाई आर्थिक परिदृश्य और एकीकरण प्रगति’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में एशिया की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो 2022 में 4.2 प्रतिशत से अधिक था।
थिंक टैंक ने अपनी रिपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि चीन और भारत इस साल दुनिया की आधी वृद्धि में योगदान देंगे। विश्व अर्थव्यवस्था के एक प्रमुख इंजन के रूप में एशिया की अर्थव्यवस्थाएं 2023 में समग्र आर्थिक सुधार की गति को तेज कर रही हैं।
टिप्पणियाँ