चित्रकूट जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत बानो का मिलन कांड सुर्खियों में है। इस मिलन कांड के एक आरोपी को पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है। अर्दली बाजार निवासी अकाउंटेंट शाहबाज आलम, अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत बानो के संपर्क में था। शाहबाज आलम पिछले एक साल से पैसे के लेनदेन का काम करता था।
शाहबाज ने पूछताछ में बताया है कि अब्बास के मददगारों को पैसे भेजने के एवज में कमीशन लेता था। जितनी बार पैसा भेजता था, कमीशन में दो से पांच फीसदी तक पैसा लेता था। इस काम के बदले उसे अब्बास अंसारी के गुर्गों ने आईफोन और बुलेट उपहार में दिया। इसकी जांच हो रही है।
चित्रकूट पुलिस ने बताया कि शाहबाज आलम जेल में बंद अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी निखत बानो की गैरकानूनी मुलाकात कराने वाले मददगारों को रुपया मुहैया कराया करता था। इसके लिए उसने दो लोगों के कागजात के सहारे बैंक में खाता खोल रखा था। दोनों को ये नहीं पता था कि शाहबाज ने उनके खाते क्यों खुलवाए।
चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी विपिन कुमार और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि जेल में हुए इस मिलन कांड से जुड़े मामले में एक आरोपी शाहबाज आलम को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है। अब्बास के कहने पर शाहबाज ने जेल कैंटीन के ठेकेदार नवनीत सचान के बैंक खाते में 2 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन भी किया था। शाहबाज ने रोशनी बानो और आशाफ के नाम से दो फर्जी बैंक अकाउंट भी खुलवाया था। अब्बास अंसारी के लोग उसे कैश पैसे देते थे। शाहबाज आलम के मोबाइल कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है।
टिप्पणियाँ