लोकसभा 2024 के चुनाव से पूर्व सियासी दलों में घमासान तेज हो गया है। उत्तर प्रदेश में इसकी हलचल बीते कुछ दिनों से देखने को मिल रही है। बढ़ती सियासी सरगर्मी के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद रितेश पांडेय की मुलाकात का एक फोटो वायरल हो रहा है। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर गर्म हो गया है।
दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बीएसपी सांसद रितेश पांडेय का रविवार को एक मुलाकात का फोटो वायरल हो रहा है। इस वायरल फोटो के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। दलों में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व बीएसपी सांसद सपा की साइकिल पर सवार हो सकते हैं। राजनीतिक तौर पर इस बात को बल इससे मिलता है कि बीएसपी सांसद के पिता राकेश पांडेय सपा के विधायक हैं।
उल्लेखनीय है कि बीएसपी छोड़कर 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले राकेश पांडेय सपा में शामिल हो गए थेे। वर्तमान में वह जलालपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक हैं। जबकि इनके बेटे रितेश पांडेय यूपी के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से बीएसपी सांसद हैं।
Leave a Comment