राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ कांग्रेस आज राजघाट में ‘संकल्प सत्याग्रह’ कर रही है। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व सांसद और 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर भी शामिल हुए हैं। इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।
बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि वे (कांग्रेस) किस तरह का सत्याग्रह कर रहे हैं। सिखों के हत्यारे (जगदीश टाइटलर) इस सत्याग्रह में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस टाइटलर के बिना नहीं रह सकती। पार्टी द्वारा उन्हें हर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है।’ उन्होंने यह भी कहा कि यह स्पष्ट है कि यह सत्याग्रह है या ‘सिखों के हत्यारे को फिर से स्थापित करने’ का प्रयास है।
दरअसल, संकल्प सत्याग्रह में शामिल होने प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई कांग्रेसी नेता राजघाट पहुंचे हैं। बता दें कि फरवरी में भी टाइटलर का नाम सुर्खियों में आया था, जब उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य के रूप में चुना गया था।
टिप्पणियाँ