उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर पति-पत्नी के विवाद में नौ हजार अमेरिकी करेंसी मिलने का खुलासा हुआ है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम गौतम मुखर्जी है। दरअसल यह कामयाबी जीआरपी को प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सतर्कता के दौरान मिली। गश्त के दौरान जीआरपी टीम को सर्कुलेटिंग एरिया के पास बुजुर्ग दंपति लड़ते हुए दिखाई दिए। टीम वहां मामला जानने के लिए पहुंची तो वहां मामला संदिग्ध लगा। जिसके बाद दोनों के बैग की तलाशी हुई तो बुजुर्ग व्यक्ति के बैग से एक लिफाफा मिला। लिफाफे में कुल 9 हजार अमेरिकन डॉलर मिला है। जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम गौतम मुखर्जी बताया है। साथ ही उसने यह भी बताया कि पटना स्थित मौर्या होटल के मालिक एपी सिन्हा के घर काम करता है। होटल मालिक ने उसे लिफाफा लेने काशी भेजा था। मामले की जांच अब ईडी कर रही है। जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सभी प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, निकास और प्रवेश द्वार पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। नवनिर्मित भवन के पास बुजुर्ग दंपति लड़ाई करते दिखे। हमारी टीम जब बीच बचाव करने पहुंची तो दोनों का व्यवहार संदिग्ध नजर आया। बैग की तलाशी के दौरान 9 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद हुआ। पकड़े गए शख्स का नाम गौतम मुखर्जी है। वह पटना स्थित मौर्या होटल के मालिक एपी सिन्हा के घर पर काम करता है।
गौतम मुखर्जी शुक्रवार की सुबह दानापुर एक्सप्रेस से वाराणसी आया था। होटल मालिक के द्वारा बताए नंबर के आधार पर भोजूबीर में किसी दुबे जी नाम के शख्स के यहां गया। वहां से विदेशी मुद्रा को बैग में छुपाकर किसी ट्रेन से पटना जाने की तैयारी में था। फिलहाल अमेरिकन डॉलर पकड़े जाने की सूचना पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम भी रेलवे स्टेशन पहुंची और उक्त व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। डॉलर की कुल कीमत 7 लाख रुपये बताई जा रही है।
टिप्पणियाँ