छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा एवं अति. पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) छोटेडोंगर अभिषेक पैकरा के मार्गदर्शन में डीआरजी एवं छस बल की संयुक्त पुलिस पार्टी जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान हेतु थाना ओरछा से रवाना हुई थी। सर्चिंग गश्त के दौरान ओरछा के जंगल से आठ नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त नक्सलियों के निशान देही पर एक सब्बल, दो फावड़ा, तीन नक्सली बैनर एवं आठ नक्सली पाम्प्लेट, बिजली वायर, आठ बैटरी बरामद किया गया है। जिनके विरुद्ध यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त सभी नक्सलियों को न्यायिक रिमाण्ड पर शुक्रवार को विशेष न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार नक्सलियों में संतु कोर्राम पिता स्व. गुडसा कोर्राम उम्र माड़ डीविजन नेलनार 19 वर्ष निवासी मण्डाली थाना ओरछा कमेटी के सहयोगी के रूप में विगत 05 वर्ष से कार्यरत, सुखराम कोर्राम पिता दशरू कोर्राम उम्र 35 वर्ष निवासी बड़ेरायनार थाना ओरछा माड़ डीविजन नेलनार एरिया कमेटी के अंतर्गत भटबेड़ा जनमिलिशिया सदस्य के रूप में विगत 06 वर्ष से कार्यरत थे। कोसाराम पिता स्व. जोलहा उम्र 35वर्ष निवासी बड़ेरायनार थाना ओरछा माड़ डिविजन नेलनार एरिया कमेटी के अंतर्गत भटबेड़ जनमिलिशिया सदस्य के रूप में विगत 05 वर्ष से कार्यरत थे। सन्नू कोर्राम पिता बुधु कोर्राम उम्र 19 वर्ष निवासी मण्डाली थाना ओरछा जिला माड़ डिविजन नेलनार एरिया कमेटी के अंतर्गत भटबेड़ जनमिलिशिया सदस्य के रूप में विगत 05 वर्ष से कार्यरत थे, 26 फरवरी 2023 को ओरछा और बटुंमपारा के मध्य पहाड़ी के पास हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान बलिदान होने की घटना में शामिल था। माहरू कोर्राम पिता स्व. मुरा कोर्राम उम्र 28 वर्ष निवासी मण्डाली थाना ओरछा माड़ डीविजन नेलनार एरिया कमेटी के अन्तर्गत भटबेड़ा डीकेएमएस सदस्य के रूप में विगत 06 वर्ष से कार्यरत था, 26 फरवरी 2023 को ओरछा और बटुंमपारा के पहाड़ी के मध्य हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान बलिदान होने की घटना में शामिल था।
चैनूराम वड़दा पिता सोमा वड़दा उम्र 30 वर्ष निवासी कुतुल हॉल मण्डाली थाना ओरछा जिला माड़ डीविजन नेलनार एरिया कमेटी के अन्तर्गत भटबेड़ा जनमिलिशिया सदस्य के रूप में विगत 06 वर्ष से कार्यरत था, 26 फरवरी 2023 को ओरछा औ रबटुमपारा के पहाड़ी के मध्य पास हुई पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में एक जवान बलिदान होने घटना में की शामिल था। चैतू राम कोर्राम पिता स्व. जोहला राम माडड़ी विजन नेलनार एरिया उम्र 45 वर्ष निवासी बड़े रायनार थाना कमेटी के अन्तर्गत ओरछा भटबेड़ा जनमिलिशिया सदस्य के रूप में विगत 05 वर्ष से कार्यरत, 26 फरवरी 2023 को ओरछा और बटुमपारा के पहाड़ी के मध्य हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान बलिदान होने घटना में की शामिल था। मोडी रामकोर्राम पिता स्व नरंगु कोर्राम माड़ विजन नार एरिया उम्र 47 वर्ष निवासी बड़ेरायनार थाना कमेटी के अन्तर्गत ओरछा भटबेड़ा डीकेएमएस सदस्य के रूप में विगत 05 वर्ष से कार्यरत था। 26 फरवरी 2023 को ओरछा और बटुंमपारा के पहाड़ी के मध्य हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान बलिदान होने घटना में की शामिल था।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ