कोरोना के दौरान पैरोल पर रिहा सभी कैदी 15 दिनों में करें सरेंडर : सुप्रीम कोर्ट

- कोर्ट ने कहा कि सरेंडर करने के बाद कैदी जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं।

Published by
WEB DESK

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के दौरान पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के अंदर सरेंडर करने का आदेश दिया है। जस्टिस एमआर शाह की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया।

कोरोना के दौरान देशभर के तमाम कैदियों को हाई पावर्ड कमेटी की सिफारिश पर आपातकालीन पैरोल दी गई थी। कोर्ट ने कहा कि सरेंडर करने के बाद कैदी जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं। उनकी अर्जी पर कानून के मुताबिक विचार किया जाएगा। इसके साथ ही आपातकालीन पैरोल पर रिहा कैदी कोर्ट के समक्ष अपनी सजा को निलंबित करने की भी मांग कर सकते हैं।

दरअसल, 2020 और 2021 में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बाद कोर्ट ने इस पर स्वत: संज्ञान लिया था और जेलों में भीड़-भाड़ से बचने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए थे। कैदियों को पैरोल देने के मामले में कोर्ट ने हाई पावर्ड कमेटी गठित की थी। इसी कमेटी की सिफारिश पर आपातकालीन पैरोल दी गई थी।

Share
Leave a Comment