हमारा बदनीयत पड़ोसी पाकिस्तान अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पंजाब में तनाव के माहौल में लगी आग में घी डालने के प्रयास में सीमा पार से हथियारों की खेप भेजने का प्रयास हुआ, जिसे हमारे सतर्क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने असफल कर दिया। बल ने 5 पिस्तौल, 19 मैगजीन व 91 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।
सीमा पार से हथियारों की यह खेप ड्रोन से भेजी गई। बीती रात डेरे बाबा नानक की मेतला सीमा चौकी के पास जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी तो उस पर फायरिंग की। ड्रोन वापस जाने में सफल हुआ और हथियारों की यह खेप फेंक गया। सीसुब ने एक थैले में छिपाए गए लकड़ी के बक्से से यह हथियार बरामद किए हैं।
आशंका जताई जा रही है कि यह हथियार पंजाब में फैले गैंगस्टरों व खालिस्तानी समर्थकों के लिए भेजे गए हैं।
टिप्पणियाँ