अतीक अहमद के कार्यालय में आज पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान रूपये के कई बंडल बरामद किए गए. इसके साथ ही पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल रुपयों की गिनती की जा रही है. सटीक धनराशि का आकलन अभी नहीं हो पाया है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है.
प्रयागराज जनपद के खुल्दाबाद थाना अंतर्गत चकिया मोहल्ले में अतीक अहमद का कार्यालय है. वर्ष 1989 के पहले यह अतीक अहमद का घर हुआ करता था. विधायक बन जाने के बाद अतीक अहमद ने अपना घर कसारी – मसरी में बनवा लिया था और चकिया में जहां पुराना घर था वहां पर कार्यालय बनवा दिया था. 2 जून गेस्ट हाउस कांड के बाद जब भी बसपा सत्ता में आई . अतीक अहमद के इस कार्यालय पर बुलडोजर चलाया गया. जैसे ही सपा की सरकार आती थी. अतीक अहमद के इस कार्यालय का फिर से निर्माण करा लिया जाता था. वर्ष 2008 में भी बसपा के शासनकाल में अतीक के कार्यालय पर बुलडोजर चलाया गया था. इस कार्यालय के ढहाये जाने के बाद किसी को जरा भी शक नही था कि वहां से गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. आज के सर्च ऑपरेशन में बरामद रूपये और पिस्टल ने सभी को चौंका दिया.
बता दें कि 2 जून 1995 में हुए गेस्ट हाउस कांड के बाद से अतीक अहमद, हमेशा मायावती के निशाने पर रहा है. जब भी बसपा की सरकार आई. अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमे लिखे गए और उसके कार्यालय पर बुलडोजर चलाया गया. बसपा के शासनकाल में अतीक अहमद के खिलाफ एक ही दिन में 111 एफआइआर दर्ज की गई थी, बाद में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उन सभी एफआइआर को रद्द कर दिया था. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 से अतीक अहमद जेल में है. इस समय अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में है और उसका भाई अशरफ उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद है.
टिप्पणियाँ