छत्तीसगढ़ में मतांतरण के घातक एजेंडे को मिल रहा कांग्रेस सरकार का संरक्षण : केदार कश्यप

'मतांतरण के घातक एजेंडे के कारण बस्तर की मूल संस्कृति और सभ्यता नष्ट हो रही है।'

Published by
WEB DESK

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि मतांतरण के घातक एजेंडे को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है। दरअसल, बस्तर जिले के शहर सीमा से लगे परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत तोकापाल के ग्राम भेजरीपदर में ईसाई समुदाय में मतांतरित महिला की मौत के बाद हुए विवाद पर केदार कश्यप ने यह बयान दिया है।

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि मतांरण के घातक एजेंडे को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है। जिसके चलते बस्तर क्षेत्र की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। बस्तर में यह विवाद कोई पहला मामला नहीं है, अपितु नारायणपुर घटना की पुनरावृत्ति बस्तर में फिर हुई है। उन्होंने कहा कि मतांतरण के घातक एजेंडे के कारण बस्तर की मूल संस्कृति और सभ्यता नष्ट हो रही है।

केदार कश्यप ने कहा कि मतांतरण के कारण सामाजिक संरचना में हो रहे बदलाव को लेकर कुछ समय पूर्व कांग्रेस शासन के इसी कार्यकाल में एसपी ने जो आशंका जताई थी, वह अब सच साबित हो रही है। नारायणपुर में भी अवैध मतांतरण करने वालों ने वनवासी समाज पर हमला बोला था, लेकिन उस मामले में भी हमलावर मतांतरित लोगों के बजाय वनवासी समुदाय के लोगों पर कार्रवाई की गई थी।

Share
Leave a Comment