साल 2022 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के चूक के मामले में अब कार्रवाई होती दिख रही है। केंद्र सरकार की आलोचना के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति दे दी है। जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस के तत्कालीन महानिदेशक एस. चट्टोपाध्याय, महानिरीक्षक (आईजी) इंदरबीर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमनदीप हंस के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने को मंजूरी दी गई है।
ये सभी अधिकारी प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान ड्यूटी में लापरवाही को लेकर बड़ी पेनल्टी के लिए चार्जशीट होंगे। चीफ सेक्रेटरी विजय कुमार ने सभी आरोपी अधिकारियों को चार्जशीट करने को लेकर फाइल भेजी थी। जिसमें से मुख्यमंत्री कार्यालय ने केवल तीन अधिकारियों की चार्जशीट को मंजूरी दी।
जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी को केवल कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा। अन्य अधिकारियों अतिरिक्त पलिस महानिदेशक नरेश अरोड़ा, जी नागेश्वर राव, आईजी एमएस चिन्ना और राकेश अग्रवाल के अलावा तत्कालीन एसएसपी रिटायर्ड सुरजीत सिंह और एसएसपी चरणजीत सिंह को भी कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा।
बता दें कि जनवरी 2022 में प्रधानमंत्री पंजाब के चुनावी दौरे पर थे। वे बठिंडा पहुंचे तो वहां मौसम खराब हो गया और जहाज की बजाय वे सडक़ मार्ग से ही फिरोजपुर निकल पड़े। रास्ते में कथित किसान प्रदर्शनकारियों ने रास्ता जाम कर दिया और प्रधानमंत्री का काफिला 15 मिनट तक फंसा रहा। धरने से परेशान प्रधानमंत्री को अपना कार्यक्रम बीच में छोड़कर वापस बठिंडा से दिल्ली आना पड़ा। उस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री थे।
टिप्पणियाँ