नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने हर्ष मंदर के एनजीओ ‘अमन बिरादरी’ में विदेशी चंदा लेन-देन से जुड़े मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को जांच का आदेश दिया है।
सूत्रों से के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने हर्ष मंदर पर लगे आरोपों की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा है। हर्ष मंदर के एनजीओ पर विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के उल्लंघन का आरोप है। उल्लेखनीय है कि हर्ष मंदर यूपीए शासन के दौरान सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य थे। इनके कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने वर्ष 2021 में भी छापा मारा था। हर्ष मंदर पर विदेश से गलत तरीके से चंदा लेने सहित कई आरोप हैं। नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने भी आरोप लगाया था कि हर्ष मंदर ने चिल्ड्रन होम में रह रहे बच्चों को सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों में भेजा था।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ