पंजाब में अलगाववादी कट्टरपंथी संगठन वारिस पंजाब दे के गिरफ्तार चार लोगों को पंजाब पुलिस असम के डिब्रूगढ़ ले गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए उसके 78 समर्थकों को गिरफ्तार किया, जबकि अमृतपाल फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।
वहीं सूत्रों के अनुसार अमृतपाल के चार साथियों को पंजाब पुलिस असम के डिब्रूगढ़ ले गई है। इन्हें वहां की केन्द्रीय जेल में रखा जाएगा। माहौल बिगडऩे की आशंका के मद्देनजर पंजाब में रविवार दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं। अब इस प्रतिबंध को सोमवार दोपहर 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है।
पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जनता के हित में पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोडक़र) और वॉयस कॉल को छोडक़र मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 20 मार्च दोपहर 12 बजे तक निलंबित की गई हैं। अमृतपाल की तलाशी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ